ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी राइवलरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोहली के साथ वो राइवलरी काफी पसंद करते हैं। कमिंस के मुताबिक उन्हें बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पसंद है।
पैट कमिंस की अगर बात करें तो वो आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ सफलता हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के दौरान विराट कोहली को आउट किया था और उस वक्त ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी संभल नहीं पाई थी।
विराट कोहली के खिलाफ हमेशा काफी बेहतरीन होता है - पैट कमिंस
पैट कमिंस के मुताबिक विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं हमेशा से उस चीज पर फोकस करता हूं जो मैं कर सकता हूं। ये खिलाड़ी काफी जबरदस्त प्लेयर हैं और अगर आपसे जरा सी भी चूक हो गई तो फिर ये उसका फायदा पूरी तरह से उठाएंगे। इसलिए विराट कोहली के खिलाफ खेलना हमेशा से काफी बेहतरीन होता है। उन्होंने मेरे खिलाफ कई बार रन बनाए हैं और मैंने उन्हें कुछ बार आउट किया है। ये एक बेहतरीन कॉन्टेस्ट होता है।
आपको बता दें कि पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है और उन्होंने कहा है कि भारत उनके लिए दूसरे घर जैसा है। कमिंस के मुताबिक वो भारत में काफी समय बिता चुके हैं और इसी वजह से अब ये उन्हें अपने सेकेंड होम जैसा लगने लगा है। आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान पैट कमिंस के लिए 20 करोड़ 50 लाख की बोली लगी थी। कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था लेकिन इसके बावजूद कई टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई।