"वो मेरी गलती थी", शेन वॉर्न ने अपनी जिंदगी के सबसे 'बुरे समय' के बारे में खुलकर बताया

शेन वॉर्न ने अपने जीवन के सबसे बुरे समय को याद किया
शेन वॉर्न ने अपने जीवन के सबसे बुरे समय को याद किया

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) दुनिया के सबसे चर्चित चेहरों में से एक है। लोकप्रियता का अपना एक काला सच भी होता है और वॉर्न ने संन्‍यास के बाद भी इसके परिणाम झेले।

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फॉक्‍स क्रिकेट के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे समय के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्‍होंने साथ ही खुलासा किया कि पापाराजी से निरंतर मिल रहे ध्‍यान के कारण कैसे निजता उनकी दुर्लभ हो चुकी थी।

कई विवादों से जिंदगी में गुजर चुके शेन वॉर्न ने कहा कि सिमोन कैलाहान के साथ तलाक उनके करियर के सबसे मुश्किल पलों में से एक था विशेषकर इसलिए क्‍योंकि यह 2005 में इंग्‍लैंड में एशेज सीरीज के साथ हुआ था।

शेन वॉर्न ने साथ ही कहा कि उन्‍होंने इंग्‍लैंड में अपने परिवार के साथ सीरीज में समय बिताने की योजना बनाई थी, जिसमें उनके बच्‍चे ब्रूक, जैक्‍सन और समर शामिल थे। वॉर्न ने कहा, 'तलाक लेना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था और मेरे बच्‍चों के लिए भी। और तब मेरी गलती थी। तो मुझे पूरी जिंदगी इसके साथ जीना है।'

बच्‍चों को लेकर चिंतित था: शेन वॉर्न

वॉर्न ने आगे कहा, 'एशेज सीरीज से एक सप्‍ताह पहले ऐसा करना और फिर खुद को इस मामले से हटाकर इंग्‍लैंड की गुणी टीम के खिलाफ मैच खेलना। बार्मी आर्मी के एक दिन में 6 घंटे गाने सुनना, सिर्फ 10 मिनट के लिए नहीं, जिसमें वो गाते कि आपकी पत्‍नी कहां गई?'

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'मैं वहां बैठकर अपने बच्‍चों के बारे में चिंतित था, जिनके साथ एशेज सीरीज के दौरान मैं साथ में समय बिताने की उम्‍मीद कर रहा था। मगर मेरी अपनी करनी के कारण उन्‍हें वापस जाना पड़ा। मैं इससे काफी परेशान था और वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा समय था। और फिर मुझे बाहर जाकर एशेज सीरीज खेलना थी।'

शेन वॉर्न खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़‍ियों की सूची में शुमार हैं और टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में वो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्‍थान पर है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel