इटली क्रिकेट टीम ने पहली बार T20 World Cup के लिए किया क्वालीफाई, 20 में से 15 टीमें पक्की; जानें किसे-किसे मिला टिकट

Italy Cricket Team Creates History Qualified for T20 World Cup 2026 With Netherlands know all Details
इटली क्रिकेट टीम पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप (Photo Credit- Twitter)

T20 World Cup 2026, Italy and Netherlands Qualified: इटली की टीम ने अब क्रिकेट की दुनिया में भी दस्तक दे दी है। फुटबॉल में तो यह टीम चैंपियन भी बन चुकी है मगर अब फीफा नहीं इस देश की टीम टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में खेलती हुई नजर आएगी। आपको बता दें कि यूरोपीय क्वालीफायर्स में से नीदरलैंड और इटली ने अपनी जगह अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

Ad

इटली ने सभी को चौंकाया

आपको बता दें कि कि 5 से 11 जुलाई तक पांच टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पाने के लिए जंग हुई थी। सभी टीमों ने आपस में एक दूसरे से भिड़ते हुए चार मुकाबले खेले। इसमें से नीदरलैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई। वहीं इटली ने भी नंबर दो पर रहते हुए पहली बार क्रिकेट के किसी आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया है। इस क्वालीफायर में नीदरलैंड के खिलाफ हालांकि आखिरी मुकाबले में इटली को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Ad

मगर उसने चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पांच अंक हासिल किए। सबसे खास मैच वो था जब इटली ने स्कॉटलैंड की टीम को मात दी थी और वही इस क्वालिफिकेशन का टर्निंग प्वाइंट भी था। हालांकि, जर्सी की टीम निराश जरूर होगी। क्योंकि उसके पास भी क्वालीफाई करने का अच्छा मौका था। जर्सी के भी इटली के बराबर 5 अंक ही थे। मगर नेट रनरेट में इटली बाजी मार गई और उसने इतिहास रच दिया। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी एक्स पोस्ट करते हुए दोनों टीमों को बधाई दी है।

Ad

कौन-कौन सी टीमें पक्की?

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। मेजबान होने के नाते दोनों देश अपने आप क्वालीफाई कर गए। उसके अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की भी टिकट इस टूर्नामेंट के लिए पक्की है। हाल ही में अमेरिकी क्वालीफायर के बाद यूएसए और कनाडा ने भी अपना टिकट पक्का किया था। अब नीदरलैंड और इटली के क्वालीफिकेशन से कुल 15 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तय हो गई हैं। बची हुई पांच टीमें दो (अफ्रीका क्वालीफायर) और तीन एशिया और ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालीफायर के बाद मिल जाएंगी।

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications