ICC Men's T20 World Cup 2026: क्रिकेट के तमाम फैंस को हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। मेंस क्रिकेट की बात करें, तो साल की शुरुआत में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, जिसपर टीम इंडिया कब्जा जमाने में कामयाब रही थी। वहीं, पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चरण का फाइनल खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टाइटल अपने नाम करने में सफल रही। अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का इंतजार है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं। फैंस को जानकर खुशी होगी कि इस बार भी मेगा इवेंट में 20 टीमें खिताबी रेस में शामिल होंगी। इनमें से 13 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। वहीं, बाकी बचे 7 पायदानों के लिए कुल 22 टीमें रेस में बनी हुई हैं।
कौन सी और 7 टीमें इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी इस बात का फैसला मौजूदा साल के अक्टूबर महीने तक हो जाएगा। पिछले दिनों कनाडा की टीम अमेरिकी रीजन से इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही। जुलाई के अंत तक यूरोप क्वालीफायर्स के जरिए दो और टीमों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे।
इन 13 टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया है क्वालीफाई
मेजबान होने के नाते भारत और श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण में पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया है। वहीं, उसके बाद के अगले 10 स्थानों का निर्धारण 2024 संस्करण में सुपर आठ क्वालीफायर और 30 जून 2024 की कट-ऑफ डेट पर मेंस T20I टीम रैंकिंग के आधार पर हुआ है।
अब तक भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के अगले संस्करण में क्वालीफाई किया है।
इनके अलावा 7 और टीमे इस इवेंट में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी, क्योंकि अभी भी 7 स्थान बाकी बचे हुए हैं। इस रेस में शामिल 22 टीमें इस प्रकार हैं- जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ, यूएई, इटली, जर्सी, ग्वेर्नसे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, बोत्सवाना, केन्या, मलावी, नामीबिया, नाइजीरिया, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे। ये देखना दिलचस्प कि क्वालीफायर्स के बाद किस रीजन से कौन सी टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने में सफल रहती हैं।