Team India New Schedule Report After England Tour: भारत की युवा टीम अभी शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर है। यह दौरा सिर्फ रेड बॉल का है और इसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट जीता था और भारतीय टीम ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला 10 जुलाई गुरुवार से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यानी उसके बाद इस दौरे का समापन होगा। अगस्त में पहले टीम इंडिया को 3-3 वनडे व टी20 के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था मगर अब यह दौरा अगले साल सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो भारत अब नए देश का दौरा कर सकता है।
किस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया?
अगस्त 2025 के मिड में भारत को बांग्लादेश जाना था मगर अब इस साल ये दौरा रद्द हो गया है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार भारतीय टीम अब इस टाइम पीरियड में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। भारत इस दौरे पर तीन वनडे व तीन टी20 मुकाबले खेल सकता है। गौरतलब है कि पिछली सीरीज के मुताबिक टी20 में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा वनडे में टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।
रोहित-विराट के फैंस होंगे खुश!
दरअसल भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तीन में से दो फॉर्मेट को अलविदा कहे चुके हैं। ऐसे में दोनों क्रिकेटर्स के फैंस को वनडे फॉर्मेट में दोनों के लौटने का बेसब्री से इंतजार है। वैसे फैंस उम्मीद लगाए थे कि बांग्लादेश दौरे पर दोनों नजर आएंगे। मगर फैंस के हाथ निराशा लगी। लेकिन अब हालिया रिपोर्ट के आने से फैंस के लिए खुशखबरी आती दिख रही है। यानी दोनों धाकड़ खिलाड़ी रोहित और विराट के अगस्त में एकसाथ मैदान पर उतरने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इस रिपोर्ट की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है। देखना होगा कि ये जानकारी कितनी पुख्ता है। फिलहाल खाली विंडो होने के कारण इस दौरे के आसार नजर आ रहे हैं।