India Tour of Bangladesh Rescheduled: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ दिनों में शुरू हुए राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ गया है। दरअसल अगस्त 2025 में वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था। मगर अब इस दौरे को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं अब यह दौरा साल 2026 में होने की जानकारी बीसीसीआई द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से इस दौरे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। फिलहाल अब इस पर से पर्दा हट गया है।कब करेगी टीम इंडिया बांग्लादेश का दौराभारतीय क्रिकेट टीम के इस बांग्लादेश दौरे को राजनीतिक हलचल के कारण इस साल के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं अब यह दौरा अगले साल सितंबर में होने की जानकारी दी गई है। यानी टीम इंडिया 2026 में अब बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा की गई है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी।बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में बताया कि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच आपसी सहमति के बाद इस व्हाइट बॉल सीरीज को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले होने थे। यह फैसला दोनों बोर्ड ने इंटरनेशनल कमिटमेंट और शेड्यूल को देखते हुए लिया है। BCB सितंबर 2026 में टीम इंडिया का बांग्लादेश में इस सीरीज का स्वागत करने के लिए इच्छुक है। आने वाले कुछ दिनों में इस दौरे की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।ROKO फैंस को करना होगा इंतजाररोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मगर इन दोनों दिग्गजों के फैंस को वापस वनडे फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों के फील्ड पर लौटने का इंतजार है। भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी बार दोनों 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे जहां टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अगस्त 2025 में फैंस बांग्लादेश के खिलाफ उनके वापस मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे थे। मगर यह इंतजार अब बढ़ गया है। दोनों अब शायद एशिया कप या फिर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं।