भारत का बांग्लादेश दौरा इस साल हुआ रद्द, BCCI ने किया कंफर्म; जानें अब कब होगी ये सीरीज

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

India Tour of Bangladesh Rescheduled: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ दिनों में शुरू हुए राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ गया है। दरअसल अगस्त 2025 में वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था। मगर अब इस दौरे को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं अब यह दौरा साल 2026 में होने की जानकारी बीसीसीआई द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से इस दौरे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। फिलहाल अब इस पर से पर्दा हट गया है।

Ad

कब करेगी टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम के इस बांग्लादेश दौरे को राजनीतिक हलचल के कारण इस साल के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं अब यह दौरा अगले साल सितंबर में होने की जानकारी दी गई है। यानी टीम इंडिया 2026 में अब बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा की गई है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में बताया कि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच आपसी सहमति के बाद इस व्हाइट बॉल सीरीज को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले होने थे। यह फैसला दोनों बोर्ड ने इंटरनेशनल कमिटमेंट और शेड्यूल को देखते हुए लिया है। BCB सितंबर 2026 में टीम इंडिया का बांग्लादेश में इस सीरीज का स्वागत करने के लिए इच्छुक है। आने वाले कुछ दिनों में इस दौरे की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications