Italy Player Registration For IPL Mega Auction: आईपीएल 2022 के बाद एक बार फिर से मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों और वेन्यू की घोषणा की। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस मेगा नीलामी का हिस्सा बनने के लिए विश्व के 1574 खिलाड़ियो ने अपना नाम दर्ज करवाया है। इस दौरान एक ऐसी चीज देखने को मिली, जो 18 सालों में पहले कभी नहीं हुई।
इटली के खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में करवाया रजिस्ट्रेशन
दरअसल, पहली बार ऐसी हुआ हुआ जब इटली के किसी खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आईपीएल के इतिहास में पहले कभी भी इटली के किसी भी खिलाड़ी ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। हालांकि, अब फैंस के मन में इटली के इस खिलाड़ी का नाम जानने की इच्छा हो रही होगी। इस खिलाड़ी के नाम के बारे में भी पता चल गया है।
बता दें कि इटली के इस खिलाड़ी का नाम थॉमस ड्रेका है। 24 वर्षीय ड्रेका ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक सिर्फ 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 8 विकेट लेने में सफल हुए हैं। इटली के इस गेंदबाज का एमआई की फ्रेंचाइजी से भी खास रिश्ता है। एमआई एमिरेट्स ने ILT20 के अगले सीजन के लिए ड्रेका को पिक किया है।
बेन स्टोक्स मेगा ऑक्शन में नहीं लेंगे हिस्सा
इस दौरान एक बड़ी जानकारी और सामने आई कि मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। उन्होंने ये फैसला अपनी फिटनेस और वर्कलोड को मैनेज करने के इरादे से लिया है। अगस्त में द हंड्रेड टूर्नामेंट में वह इंजरी का शिकार हो गए थे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है, उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2014 में खेला था। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रूपये रखा है।
मेगा ऑक्शन के लिए भारत की ओर से 1165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, उसके 91 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज करवाया है। इसके अलावा अफगानिस्तान (29), ऑस्ट्रेलिया (76), बांग्लादेश (13), कनाडा (4), इंग्लैंड (52), आयरलैंड (9), इटली (1), नीदरलैंड्स (12), न्यूजीलैंड (39), स्कॉटलैंड (2), श्रीलंका (29), यूएई (1), यूएसए (10), वेस्टइंडीज (33) और जिम्बाब्वे (8) के खिलाड़ियों ने भी अपना नाम ऑक्शन के लिए दर्ज करवाया है।