दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बैटिंग में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, RCB के क्रिकेटर से निकले आगे

जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने बनाया शानदार रिकॉर्ड (Photo Credit - IPLT20.COM)
जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने बनाया शानदार रिकॉर्ड (Photo Credit - IPLT20.COM)

Jack Fraser-McGurk Big Record For Australia : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले हो रहे हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से कंगारूओं को हरा दिया। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरे टी20 मैच में युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने शानदार पारी खेली।

Ad

इंग्लैंड ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर काफी धमाकेदार शुरुआत की। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 52 रनों की शानदार साझेदारी की। मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। जबकि ट्रैविस हेड ने 14 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने कैमरन ग्रीन का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क आए। उन्होंने 31 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मैक्गर्क के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 155 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया। इस मामले में रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 22 साल 76 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं। उन्होंने 23 साल और 109 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications