Kolkata Knight Riders new mentor: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर अब टीम से अलग हो चुके हैं। मेंटर की भूमिका में गंभीर ने केकेआर को उसका तीसरा खिताब जीतने में मदद की थी लेकिन फिर उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया। तभी से केकेआर को मेंटर की तलाश है और इसके लिए कई बड़े नाम दावेदारी में शामिल नजर आ रहे हैं। अब इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में कोलकाता फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके जैक कैलिस का नाम भी जुड़ गया है। कैलिस को मेंटर के पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ा था और अपनी पुरानी टीम में मेंटर के तौर पर वापस आए थे। उनके आने का प्रभाव भी साफ दिखा और कोलकाता की टीम एक अलग अंदाज में खेलती नजर आई। पूरे सीजन केकेआर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिर फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। हालांकि, अब गंभीर टीम इंडिया के साथ हैं और वह अपने साथ केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को भी ले गए। ऐसे में कोलकाता की फ्रेंचाइजी को किसी ऐसे दिग्गज की तलाश है, जो हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को अच्छे से आगे बढ़ा पाए।
जैक कैलिस के साथ रेस में ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2012 और 2014 आईपीएल जीत में खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा रहने वाले जैक कैलिस का फ्रेंचाइजी से पुराना नाता है। उन्होंने 2015 में टीम के बल्लेबाजी सलाहकार का रोल भी निभाया था,जबकि अगले सीजन ट्रेवर बेलिस के हटने के कारण हेड कोच भी रहे थे। कैलिस की दावेदारी काफी मजबूत लग रही है लेकिन जानकारी मिली है कि उन्हें टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा भी रेस में हैं।
पोंटिंग को इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के पद से हटाया गया है, जबकि संगकारा राजस्थान रॉयल्स की टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर हैं और इस बात की उम्मीद है कि वह राहुल द्रविड़ के हेड कोच के रूप में आने के बाद भी टीम से जुड़े रहेंगे। ऐसे में केकेआर के पास कैलिस और पोंटिंग का ही विकल्प बचता है।