इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) का टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। 40 की उम्र में एंडरसन ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 1100 विकेट पूरे कर लिए हैं। एंडरसन ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पहली पारी में एलेक्‍स कैरी (Alex Carey) को अपना 1100वां शिकार बनाया।बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन एंडरसन के विकेट की तलाश 99वें ओवर में समाप्‍त हुई, जब उन्‍होंने एलेक्‍स कैरी को बोल्‍ड किया। कैरी ने 99 गेंदों में 66 रन बनाए और उस्‍मान ख्‍वाजा (141) के साथ 118 रन की शतकीय साझेदारी की।इंग्‍लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके जेम्‍स एंडरसन को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इंग्‍लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, 'जिमी एंडरसन। गोट। स्विंग के किंग ने अपना 1100वां फर्स्‍ट क्‍लास विकेट लिया। एलेक्‍स कैरी 66 रन बनाकर आउट।'England Cricket@englandcricketJimmy Anderson. GOAT. The King of Swing gets First Class wicket number ! 🤯 Alex Carey departs for 66.#EnglandCricket | #Ashes12953895Jimmy Anderson. GOAT. 🐐 The King of Swing gets First Class wicket number 1️⃣1️⃣0️⃣0️⃣! 🤯 Alex Carey departs for 66.#EnglandCricket | #Ashes https://t.co/5oVD7jfKijबता दें कि 2002 में फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू करने वाले एंडरसन के अब 289 मैचों में 1100 विकेट हो गए हैं। उनका इस प्रारूप में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर सात विकेट लेना है। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में एंडरसन ने 54 बार एक पारी में पांच जबकि 6 बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है।इंग्‍लैंड के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड विल्‍फ्रेड रोड्स के नाम दर्ज हैं। उन्‍होंने 1110 मैचों में 4204 विकेट लिए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर टिच फ्रीमैन जमे हुए हैं, जिन्‍होंने 592 मैचों में 3776 विकेट लिए हैं। इंग्‍लैंड के ही चार्ली पार्कर 635 मैचों में 3278 विकेट लेकर टॉप-3 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।याद दिला दें कि जेम्‍स एंडरसन ने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू 2003 में किया था। उन्‍होंने 180 टेस्‍ट मैचों में 686 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर सात विकेट लेना है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 32 बार एक पारी में पांच विकेट लिए और तीन बार 10 विकेट के आस-पास पहुंचे। वो क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) ही टेस्‍ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में जेम्‍स एंडरसन से आगे हैं।