जेम्स एंडरसन आखिरी टेस्ट के बाद हुए भावुक, फेयरवेल स्पीच में अहम बातों का किया जिक्र; ECB ने खास तोहफा देकर दी विदाई

England v West Indies - 1st Test Match: Day Three
शानदार रहा जेम्स एंडरसन का करियर

James Anderson on his Farewell Speech: इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में आज एक बड़ा अध्याय दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास के साथ समाप्त हुआ। जेम्स एंडरनस ने लॉर्ड्स टेस्ट में वेस्टइंडीज पर पारी और 114 रन से मिली जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अपने आखिरी टेस्ट में जीत के साथ विदाई पाने वाले जेम्स एंडरसन काफी इमोशनल नजर आए। मैच के बाद अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान एंडरसन ने अपने पूरे करियर को लेकर बातचीत की। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी एंडरसन को खास तोहफा देकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई दी।

Ad

फेयरवेल स्पीच के दौरान भावुक हुए जेम्स एंडरसन

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत और अपने आखिरी टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘यह 20 साल काफी अद्भुत रहे। फैंस की प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत हूं। यह काफी खास रहा। जब भी मैं यह शर्ट पहनता हूं इंग्लैंड के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं। पहले दिन अपनी बेटियों को बेल बजाते देखना काफी खास था भावनाएं ऊपर नीचे होती रही। यह 20 साल शानदार रहे। सपोर्ट नेटवर्क के बिना आपका करियर इतना लंबा नहीं हो सकता है। यह आपके साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी एक यात्रा होती है।‘

Ad

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, ‘सीरीज और टेस्ट मैच जीतना ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसमें मेरी दिलचस्पी रही। ऑस्ट्रेलिया, भारत में जीतना और उन जीत में योगदान देना वास्तव में मेरे लिए बहुत खास है। मैं कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से दूर नहीं गया हूं। खेल में आप जीतनी भावनाओं से गुजरते हैं टेस्ट क्रिकेट उतने ही उतार चढ़ाव से गुजरता है। जब कप्तान शाम 6 बजे आपकी ओर गेंद फेंकता है तो आपको अपने कैरेक्टर दिखाना होता है। क्रिकेट के बाहर भी लोगों को मैनेज करना और साझेदारियों में काम करने में मुझे काफी मदद मिली है। मुझे व्हाइट बॉल क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए एक परफेक्ट खेल है और इसमें 3-4 दिन के बाद आपको एक अलग संतुष्टि मिलती है।’

आपको बता दें कि जेम्स एंडरनस के आखिरी टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज गेंदबाज को उनके 700 विकेट की पेंटिग और एक खास आइस बकट गिफ्ट किया है। एंडरसन के आखिरी टेस्ट के बाद फैंस ने भी लॉर्ड्स में उनका जमकर अभिवादन किया।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications