James Anderson retirement: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया। एंडरसन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे और इसी वजह से उन्हें सिर्फ लॉर्ड्स के लिए ही स्क्वाड में चुना गया था। अपने अंतिम मुकाबले में एंडरसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। इस दौरान कुछ ऐसी गेंदें भी डाली, जिसनें फैंस को तालियां बजाने पर मजबूर किया।
टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में ली विदाई
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2003 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ की थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले लेकिन फिर अपने करियर के आखिरी कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट को ही लक्ष्य बनाया और उसी में बल्लेबाजों का शिकार करते गए। उन्होंने अपनी स्विंग कराने की क्षमता से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया और लाल गेंद के फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज बनने में सफल रहे। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 188 टेस्ट मुकाबले खेले और 26.45 के औसत से 704 विकेट अपने नाम किए, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
उनके बाद दूसरे सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज उनके ही पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 604 विकेट झटके। इन दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड के लिए सालों तक सफलता की कहानी लिखी लेकिन अब एंडरसन और ब्रॉड दोनों ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ब्रॉड ने पिछले साल एशेज के बाद संन्यास ले लिया था। वहीं, एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया।
टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से चूके एंडरसन
जेम्स एंडरसन के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेट लेकर टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उनके खाते में सिर्फ 704 विकेट ही हुए और वह ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न (708) से पीछे रह गए। इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं।