इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने होबार्ट में होने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एंडरसन ने कहा है कि स्टोक्स भले ही चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन वो पांचवें टेस्ट मैच में पूरी तरह से खेलना चाहते हैं।
बेन स्टोक्स सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी करते समय इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि बल्लेबाजी के लिए वो जरूर मैदान में आए और पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए। देखने वाली बात होगी कि वो पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं।
बेन स्टोक्स अपनी टीम का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं - जेम्स एंडरसन
वहीं जेम्स एंडरसन ने कहा है कि बेन स्टोक्स काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और पांचवें टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा "बेन स्टोक्स पहले ही कह रहे हैं कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं। हम सीरीज में 3-0 से पीछे थे और उनके लिए ये कहना काफी आसान होता कि मुझे इंजरी हो गई है और अब मैं आगे नहीं खेल पाऊंगा लेकिन वो पांचवें टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। इससे पता लगता है कि उनके लिए उनकी टीम कितनी मायने रखती है।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला गया चौथा एशेज टेस्ट मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया है। खेल के आखिरी कुछ पलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए थे लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर पाए और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।