इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के फैंस को विराट कोहली का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि उन्हें इस बात का दुख जरुर है कि विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को इस सीरीज में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। एंडरसन के मुताबिक हर एक खिलाड़ी बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ ही खेलना चाहता है।
दरअसल विराट कोहली इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से विराट कोहली ने इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। इसी वजह से फैंस को विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच का बैटल नहीं देखने को मिला।
विराट कोहली को गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है - जेम्स एंडरसन
एंडरसन के मुताबिक विराट कोहली का नहीं खेलना सीरीज के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि इंग्लैंड के फैंस काफी आभारी होंगे कि विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वो काफी बेहतरीन प्लेयर हैं। हालांकि अगर खिलाड़ियों के हिसाब से देखें तो आप अपने आपको टेस्ट करना चाहते हैं। आप बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते है। विराट कोहली को गेंदबाजी करने में हमेशा ही मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि विराट कोहली अब आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का पहला मैच एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। जबकि दूसरे मुकाबले में बैंगलोर की टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम चिन्नावामी स्टेडियम में खेलेगी। आईपीएल के दौरान ही फैंस विराट कोहली को देख पाएंगे।