इंग्लैंड के दिग्गज ने चुनी अपनी ऑल टाइम ड्रीम 11, सचिन-सहवाग के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली जगह 

जेम्स एंडरसन ने चुनी अपनी ऑल टाइम ड्रीम इलेवन
जेम्स एंडरसन ने चुनी अपनी ऑल टाइम ड्रीम इलेवन

James Anderson All-Time Dream XI: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गिनती क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। उनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा। टेस्ट फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने कुछ महीने पहले ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगाया था। इसी बीच उन्होंने अपनी ऑल टाइम ड्रीम XI चुनी है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।

एंडरसन की ऑल टाइम ड्रीम इलेवन में 4 भारतीय खिलाड़ियो को भी जगह मिली है। ओपनिंग की जिम्मेदारी उन्होंने वीरेंद्रर सहवाग और सर एलिस्टेयर कुक के कन्धों पर सौंपी है। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने भारत के दिग्गज विराट कोहली को चुना है। इसके बाद जो रूट और सचिन तेंदुलकर गेंदबाजों की खबर लेते हुए नजर आएंगे।

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिनटॉफ को भी ड्रीम XI में जगह मिली है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले के जरिए भी मैच जिताने में माहिर हुआ करते थे। ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। दिवंगत शेन वॉर्न के रूप में सिर्फ एक स्पिनर को ऑल टाइम XI में मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्राथ नजर आएंगे।

जेम्स एंडरसन की ऑल टाइम ड्रीम XI

एलिस्टर कुक, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्र्यू फ्लिनटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्राथ

एंडरसन की ये टीम देखने में काफी संतुलित नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत है। प्लेइंग 11 में अगर इस तरह के खिलाड़ी मौजूद रहें, तो किसी भी विरोधी टीम को पटखनी देने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

वहीं, अगर जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 टेस्ट खेले जिसमें 26.45 की औसत से 704 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान वह 32 बार पांच विकेट हॉल और तीन बार 10 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट में 194 मैचों में 29.22 की औसत से 269 विकेट झटके। वहीं, 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 सफलताएं अर्जित की। बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 1627 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications