Hindi Cricket News: जेम्स एंडरसन आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से बाहर 

Ankit
जेम्स एंडरसन आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं
जेम्स एंडरसन आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं

आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते लॉर्ड्स टेस्ट से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बाहर हो गए हैं। वह एशेज टेस्ट के लिए फिट हो सकें इसलिए एहतियातन इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। एंडरसन अभी अपने दाएं पैर की चोट ( right calf injury ) से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। इससे पहले एंडरसन लंकाशायर की ओर से खेलते हुए चोटिल हुए थे।

विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी अभी चोट से जूझ रहे हैं। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम अनुभवी एंडरसन के साथ कोई खतरा नहीं उठाना चाहेगी। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर, आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि, टीम प्रबंधन उन्हें एशेज की योजनाओं में देख रहा है।

जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में स्टुअर्ट ब्रॉड तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे। दूसरी तरफ ओली स्टोन या लुईस ग्रेगोरी में से किसी एक गेंदबाज को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है । ऐसा माना जा रहा है कि वारविकशायर के तेज गेंदबाज ओली स्टोन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जेसन रॉय को मिली जगह

गौरतलब है कि प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरआत 1 अगस्त से एजबेस्टन में होनी है। मेजबान टीम का आत्मविश्वास विश्व कप जीतने के बाद से बढ़ा होगा। इस बार इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने पहली बार जेसन रॉय को टेस्ट टीम में शामिल किया है। उनकी मौजूदा फार्म को देखते हुए यह फैसला उनके पक्ष में गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लाल गेंद से जेसन रॉय कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता