पाकिस्‍तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद इंग्‍लैंड के प्रमुख खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Pakistan v England - First Test Match: Day Five
जेम्‍स एंडरसन ने जीत को अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ जीत में से एक करार दिया

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderon) ने राव‍लपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) पर 74 रन से मिली जीत को अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ में से एक करार दिया है। एंडरसन ने 79 टेस्‍ट मैच जीते जो कि इंग्‍लैंड के खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्‍यादा हैं।

अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा पांचवें दिन की शाम में कुछ मिनट बचे थे और तब जीत मिली, जो कि पिच के बर्ताव के कारण सर्वश्रेष्‍ठ में से एक बनी। एंडरसन के मुताबिक इस पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 'यह अगर सर्वश्रेष्‍ठ नहीं तो मेरे शामिल होने वालों में सर्वश्रेष्‍ठ में से एक है। इस तरह की पिच पर हमने जिस तरह खेला। जिस गति से हमने रन बनाए तो हमने अपने आप को नतीजा निकालने का अवसर दिया और मेरे ख्‍याल से हम खेल के अंत में खुद को इस पोजीशन में पहुंचाने के हकदार थे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आज, सभी ने अविश्‍वसनीय प्रयास किया। हमने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की कड़ी कोशिश की। हमने सीधी गेंदें डाली और जीत हासिल करने के पर्याप्‍त मौके बनाए। यह मुश्किल था और हम जानते थे कि यह मुश्किल होगा।'

जेम्‍स एंडरसन ने साथ ही कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स और ब्रेंडन मैकलम, उनका मंत्र है कि हमें विकेट लेना है और हर समय विकेट लेने पर ध्‍यान देना है। भले ही पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 500 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया, लेकिन हमें महसूस हुआ कि जितनी बढ़त हमारे पास है, जिस तरह हमने रन बनाए, हमने खुद को लक्ष्‍य की रक्षा करने का मौका दिया।'

एंडरसन ने कहा, 'आज की बात करें तो हम जानते थे कि मुश्किल होने वाली है क्‍योंकि विकेट अच्‍छा था, लेकिन हम गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कामयाब रहे, जो कि बड़ी बात है। हवा में गेंद को स्विंग कराने से बड़ा फर्क बना और हमने अपनी शैली को शानदार तरीके से आजमाया।'

एंडरसन ने दूसरी पारी में 24 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें इमाम-उल-हक और मोहम्‍मद रिजवान जैसे प्रमुख बल्‍लेबाजों के विकेट शामिल हैं।

दिग्गज तेज गेंदबाज ने स्‍टोक्‍स और ओली रोबिंसन की तारीफ की, जिन्‍होंने चौथे दिन शाम को नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने कहा, 'एक चीज जो मेरे लिए सबसे अलग रही, वो थी बिना ज्‍यादा आराम किए स्‍टोक्‍स और रोबिंसन का नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना। ये लोग शॉर्ट गेंद थ्‍योरी के साथ आए और इससे हमें शुरूआत में कुछ विकेट मिले। इससे चीजें स्‍थापित हुई और हमें आज काफी विश्‍वास मिला। हम जानते थे कि इससे बड़ी मदद होने वाली है और आज विकेट लेने के लिए पूरा जोर लगाया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now