जेम्स एंडरसन की पत्नी की खूबसूरती आपको भी बना देगी दीवाना, शादी के बाद डेनियल ने छोड़ा अपना करियर; जानिए पूरी कहानी

Daniel Lloyd
जेम्स एंडरसन ने 2006 में शादी की थी (photo credit: instagram/ jimmya9)

James Anderson and Daniella Lloyd love story: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एंडसरन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जेम्स की दो बेटियां हैं: एक का नाम लोला और दूसरा का नाम रोजी है। दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन दोनों ही बेटियों ने अपने अकाउंट प्राइवेट कर रखे हैं। वहीं, जेम्स एंडसरन की पत्नी की बात करें तो डेनियल लॉयड ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग से नाता तोड़ लिया था।

Ad

पहली नजर में हो गया था प्यार

जेम्स एंडरसन की वाइफ डेनियल लॉयड बेहद सुंदर है। ये दोनों पहली बार अगस्त 2004 में लंदन के एलिसियम नाइट क्लब में मिले थे। पहली नजर में ही दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे दिया था। लगभग दो साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के एंडरसन ने अपने रिलेशनशिप को शादी का नाम दिया और फरवरी 2006 में लॉयड के साथ शादी कर ली।

Ad

18 साल की उम्र में शुरू कर दी मॉडलिंग

डेनियल लॉयड ने करियर के शुरुआती दौर में बिजनेस के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वॉइन की थी। लेकिन वह फ्लॉप हो गई। जिसके बाद उन्होंने साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और फ्रेंच के कोर्स की पढ़ाई की। आपको बता दें कि लॉयड ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। मॉडलिंग के करियर में उनका पहला शो बर्मिघंम में था।

रिटायरमेंट के बाद भावुक दिखे एंडरसन

आपको बता दें कि 41 साल के जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। एंडरसन ने 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वहीं रिटायरमेंट के बाद वह काफी भावुक नजर आए। सभी साथियों ने उनकी पीठ थपथपाई।

एंडरसन ने आज लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मौके पर इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से वेस्टंडीज को हराकर दिग्गज तेज गेंदबाज को शानदार विदाई दी। इस दौरान मैदान पर एंडरसन का पूरा परिवार नजर आया। मुकाबले के पहले दिन लॉर्ड्स में लगी बेल को उनकी बेटियों ने ही बजाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications