जिमी नीशम ने प्रमुख टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन, प्रमुख बल्लेबाज ने जड़ा धुआंधार शतक

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

टी20 ब्लास्ट में गुरूवार को कुल 3 मुकाबले खेले गए। इस दौरान एसेक्स ने मिडिलसेक्स को 2 विकेट से, ग्लूस्टरशायर ने ग्लेमोर्गन को 34 रन से और डर्बीशायर ने वारविकशायर को 5 विकेट से हरा दिया।

पहले मुकाबले की अगर बात करें तो मिडिलसेक्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्टीव स्किनाजी ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 61 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। हालांकि एसेक्स ने इस लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेन लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 37 गेंद पर 59 रन बनाए। वहीं जिमी नीशम ने भी 22 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें: सैम करन का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, लियाम लिविंगस्टोन की भी बेहतरीन पारी

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो ग्लूस्टरशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में ग्लेमोर्गन 8 विकेट पर 182 रन ही बना पाई। डेविड लॉयड ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 44 रन बनाए। वहीं मार्नस लैबुशेन ने भी 21 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

कार्लोस ब्रैथवेट की टीम को मिली हार

तीसरे मुकाबले में वारविकशायर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। एड पोलाक ने 21 गेंद पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में डर्बीशायर ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। थॉमस वुड 48 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्लोस ब्रैथवेट ने गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने चेतेश्वर पुजारा के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी