इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई। बारिश की वजह से इंग्लैंड को 18 ओवरों में 103 रनों का टार्गेट मिला। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 18 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। कुसल परेरा ने 25 गेंद पर 21 रन बनाए। वहीं कुसल मेंडिस ने 39 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद फिर श्रीलंकाई टीम ने जल्दी - जल्दी अपने विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 90/7 हो गया। निचले क्रम में इसुरू उदाना ने 14 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 111 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सैम करन ने भी एक विकेट लिया।ये भी पढ़ें: वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ीलियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाएलक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने 8 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरेस्टो खाता भी नहीं खोल सके और डेविड मलान सिर्फ 4 रन बना पाए। 36 रन तक 4 विकेट गंवाकर इंग्लिश टीम मुश्किल में थी लेकिन सैम बिलिंग्स और लियाम लिविंगस्टोन ने पांचवे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। सैम बिलिंग्स ने 24 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 29 रन बनाए। इसके अलावा सैम करन भी 8 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।Rain has stopped play and it doesn't look good. England are 69/4 needing 43 runs from 48 balls.#ENGvSL | https://t.co/vQSIgU6xYm pic.twitter.com/ZipQhU23mk— ICC (@ICC) June 24, 2021ये भी पढ़ें: "रविंद्र जडेजा का चयन अगर भारतीय टीम में नहीं किया जाता तो ज्यादा अच्छा होता"