दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेल स्टेन का मानना है कि पुजारा अब बैकफुट पर शॉट नहीं खेलते हैं और इसी वजह से अपने गेम का एक हिस्सा खो चुके हैं।चेतेश्नर पुजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में वो 54 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके और दूसरी पारी में भी 80 गेंद पर केवल 15 रन बना पाए। भारतीय टीम को इस मैच में 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।ये भी पढ़ें: सैम करन का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, लियाम लिविंगस्टोन की भी बेहतरीन पारीचेतेश्वर पुजारा को लेकर डेल स्टेन का बयानदूसरी पारी में काइल जैमिसन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा स्लिप में कैच थमा बैठे। डेल स्टेन ने उनके शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान स्टेन ने कहा,मुझे जहां तक याद है पुजारा अपने पैरों पर बेहतरीन तरीके से खेलते हैं। इसके अलावा वो कट शॉट और बैकफुट ड्राइव भी शानदार तरीके से खेलते हैं। मेरे हिसाब से वो अब ऐसे शॉट्स नहीं लगाते हैं। जो शॉट खेलकर वो आउट हुए अगर कुछ साल पहले की बात होती तो फिर वो शायद बैकफुट पर जाकर कवर की दिशा में मारते। यहां पर वो आधा फ्रंट फुट पर थे और आधा बैकफुट पर थे। कुल मिलाकर ये सॉफ्ट आउट था। Have you voted for your @Nissan #POTD of Day 6 yet? 🔸 Jamieson’s wicket of Pujara🔸 Pant’s powerful drive🔸 Nicholls’ crucial catchClick now 🗳️ https://t.co/bSxJPGGMUH pic.twitter.com/ioedtk7tKA— ICC (@ICC) June 24, 2021आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय है। उनके रन नहीं बनाने से भारतीय टीम पर काफी असर पड़ता है। पुजारा क्रीज पर तो लंबा समय बिता रहे हैं लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्हें रन बनाने की तरफ भी देखना होगा।ये भी पढ़ें: वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी