Jamie Smith test century: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर 236 के जवाब में 358 रन बनाए और 122 रन की अहम बढ़त हासिल की। इंग्लिश टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने निभाई, जिन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक 136 गेंद पर पूरा किया। अपने पहले टेस्ट शतक के साथ ही स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जो 94 साल से कायम था।
विकेटकीपर के रूप में जेमी स्मिथ ने सबसे कम उम्र में बनाया इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ ने कम समय में ही सबको प्रभावित किया और उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए भी जगह दी गई। जेमी ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया और सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 148 गेंद पर 111 रन की पारी आई, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस प्रकार वह अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 24 वर्ष 42 दिन की उम्र में ऐसा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड लेस एम्स के नाम दर्ज था, जिन्होंने 24 साल 63 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर के रूप में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
जॉनी बेयरस्टो की जगह मिला था मौका
बता दें कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अपने प्रमुख विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को बाहर का रास्ता दिखाया था और जेमी स्मिथ को मौका दिया था। जेमी के चयन पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल भी खड़े किये थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी है। जेमी ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.33 की औसत से 3641 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां आईं।