एजबेस्टन टेस्ट में जेमी स्मिथ बने इंग्लैंड के संकटमोचक, तूफानी शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड 

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Jamie Smith Hundred Edgbaston Test: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच एक जबरदस्त टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दो दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम की हालत पतली नजर आ रही थी, लेकिन तीसरे दिन मेजबानों ने टीम इंडिया पर काउंटर अटैक किया है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ की रही है। जो नाबाद 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। अपनी इस शतकीय पारी की मदद से जेमी स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Ad

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 71/3 रन था। अंग्रेज टीम इंडिया से 510 रन पीछे थे। इसके बाद तीसरे दिन के खेल के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और दो गेंदों पर लगातार दो विकेट हासिल किए। 84 रन के स्कोर तक इंग्लैंड का आधा खेमा पवेलियन लौट चुका था और टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और अपनी टीम की मैच में वापसी करवाने में कामयाब रहे।

जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए बनाया संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक

जेमी स्मिथ ने लंच ब्रेक से ठीक पहले अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 100 रन के आंकड़े को छूने के लिए 80 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 14 चौके एवं 3 छक्के लगाए। इसी के साथ जेमी स्मिथ इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। हैरी ब्रूक भी स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले मुकाबले में गेंद पर सेंचुरी बनी थी।

Ad

इसी के साथ जेमी स्मिथ इंग्लैंड के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 14 साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा है।

तीसर दिन के खेल के पहले सेशन का लेखा-जोखा

तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट और बेन स्टोक्स के रूप में दो विकेट गंवाए। ये दोनों विकेट सिराज के खाते में आए। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 249 रन बनाए लिए थे। जेमी स्मिथ (102*) और ब्रूक (91*) पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 338 रन पिछड़ी हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications