Umar Nazir Mir on dismissing Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हो चुकी है। इस चरण पर फैंस का खास ध्यान है, क्योंकि इसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं और अगले राउंड में विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी साल 2015 के बाद से पहली बार रणजी के रण में उतरे हैं और वह मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, उनके चाहने वालों को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि हिटमैन का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने अपना शिकार बनाया। इस तरह रोहित सिर्फ 3 रन ही बना पाए और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
रोहित शर्मा को आउट करते ही जम्मू एंड कश्मीर के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर चर्चा में आ गए। इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को आउट किया लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात रही कि उन्होंने भारतीय कप्तान को आउट करने का जश्न नहीं मनाया। अब उन्होंने खुद इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है और वजह जानकार आप भी उनकी तारीफ करेंगे।
उमर नजीर मीर ने खुद को बताया रोहित शर्मा का फैन
मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच जारी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, उमर नजीर मीर ने रोहित शर्मा के विकेट का जश्न ना मनाने का कारण बताया। उन्होंने कहा:
"वह एक बड़ा नाम हैं, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारत के कप्तान। मेरे लिए यह एक बड़ा विकेट था और मैं खुश हूं। मैंने उनके प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में जश्न नहीं मनाया। मैं उनकी बल्लेबाजी का बड़ा फैन हूं। सही क्षेत्र में एक अच्छी गेंद किसी भी खिलाड़ी को आउट कर सकती है और यह मेरा दिन था और मैंने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की। यह पहली बार था जब मैंने उन्हें गेंदबाजी की और विकेट में नमी थी। हमने लाल मिट्टी से उछाल प्राप्त किया और बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए गुड लेंथ से थोड़ा आगे गेंदबाजी करके लाभ उठाया। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा विकेट है।"
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई की पहली पारी में रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार भी फ्लॉप हुए। इसी वजह से मुंबई सिर्फ 120 रन ही बना पाई। उमर नजीर मीर ने कुल चार विकेट चटकाए।