Fan asked Jasmin Walia about relationship with Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर चल रही हलचल की माने तो भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को दोबारा प्यार हो गया है। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया, उन्हीं में से एक हैं ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया। जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।
जैस्मिन वालिया को इस साल कई बार टीम इंडिया और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान स्टेडियम में स्पॉट भी किया गया है, जिससे अफेयर की खबरें और ज्यादा तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने उनसे उनके और हार्दिक पांड्या के रिश्ते के बारे में पूछा है।
फैन ने जैस्मिन वालिया से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा अहम सवाल
गुरुवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। दरअसल जैस्मिन का न्यू म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसकी एक क्लिप उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। इसी बीच एक फैन ने जैस्मिन वालिया से उनके और हार्दिक पांड्या के रिश्ते के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि हैलो जैस्मिन मैम क्या सच में हार्दिक सर आपको डेट कर रहे हैं या फिर रूमर्स हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें जरुर आ रही हैं, लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते की पुष्टि अभी तक नहीं की है।

मशहूर ब्रिटिश सिंगर है जैस्मिन वालिया
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती हैं। 2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। 2017 में उनका सॉन्ग 'बॉम डिग्गी' काफी हिट रहा था, जिसमें उन्होंने जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए अपने इसी सॉन्ग का रीमेक भी गाया था।