3 खिलाड़ी जो पैट कमिंस के IPL 2025 से बाहर होने पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हो सकते हैं शामिल 

Neeraj
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Potential replacements of Pat Cummins in SRH: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें चोट का पता चला था। उनके टखने में चोट लगी है और फिलहाल वो इसके रिहैब से गुजर रहे हैं। अपनी चोट के चलते कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका में चल रही टेस्ट सीरीज में भी वो हिस्सा नहीं ले पाए। चैंपियंस ट्रॉफी से कमिंस के बाहर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी चिंतित होगी। पिछले सीजन कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार कमिंस के टूर्नामेंट में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है। अगर कमिंस बाहर होते हैं तो SRH को उनका विकल्प खोजना होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो कमिंस को रिप्लेस कर सकते हैं।

Ad

#3 नवीन उल हक

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को IPL की नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना थोड़ा चौंकाने वाला रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस गेंदबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे थे। भले ही नवीन को किसी टीम ने साइन नहीं किया, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लीग में वापस आने की प्रबल संभावना है। SRH भी जब विकल्प खोजने जाए तो उन्हें निश्चित तौर पर नवीन के ऊपर निगाह डालनी चाहिए।

#2 टिम साउदी

कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टिम साउदी भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। साउदी के पास बहुत अधिक अनुभव है और उनकी गेंदबाजी भी कमिंस से काफी मिलती-जुलती है। नई गेंद स साउदी काफी अच्छी स्विंग हासिल करते हैं और फिर पुरानी गेंद से वह गति में अच्छा मिश्रण करते हैं। साउदी फिलहाल टी-20 लीग्स में खेल भी रहे हैं। इतने अधिक अनुभव वाले खिलाड़ी का टीम में होना लीडरशिप के नजरिए से भी काफी अच्छा होगा। वह टीम के नए कप्तान की काफी मदद कर सकते हैं।

#1 जेसन बेहरेन्ड्रॉफ

ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज पहले भी खुद को IPL में साबित कर चुका है। भले ही उन्हें इस लीग में काफी कम मौके मिले हैं, लेकिन उनके पास इसमें अच्छा करने की सारी स्किल हैं। बेहरेन्ड्रॉफ ने हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिलहाल SRH के पास जयदेव उनादकट इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

टी-20 क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काफी अंतर पैदा करते हैं। ऐसे में SRH के लिए कमिंस की जगह बेहरेन्ड्रॉफ एक काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications