Will Jason Gillespie remain Pakistan's coach: पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा थम नहीं रहा है। कभी कप्तान की छुट्टी कर दी जाती है, तो कभी टीम के हेड कोच को बर्खास्त किया जाता है। तो कभी कोई कोच खुद ही पीसीबी की तानाशाही की वजह से हट जाता है। इसी बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मौजूदा हेड कोच जेसन गिलेस्पी को भी हटाने की खबरें आ रही हैं। लेकिन इसी बीच अब पीसीबी ने साफ कर दिया है कि गिलेस्पी आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हेड कोच बने रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार 17 नवंबर को एक खबर सामने आयी थी कि जेसन गिलेस्पी को पीसीबी ने मुख्य कोच पद से हटाने की तैयारी कर ली है और उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा रहे हैं। इसमें खबरें तो ये भी थी कि जेसन गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद टीम के हेड कोच की कमान संभालेंगे।
जेसन गिलेस्पी बने रहेंगे पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच
जिसके बाद अब खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि कर दी है कि गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बतौर मुख्य कोच बरकरार रहेंगे। लेकिन वहीं पीसीबी ने यह नहीं कंफर्म किया है कि इस पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भी कोच पद पर बनाए रखा जाएगा या नहीं। लेकिन इतना तो साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त कोच से लेकर कप्तानी हर मुद्दे पर कंफ्यूज है।
पीसीबी ने की पुष्टि, दक्षिण अफ्रीका दौरे तक कायम रहेंगे गिलेस्पी
बताया जा रहा है कि 18 नवंबर को पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के होने वाले आखिरी टी20 मैच के बाद जेसन गिलेस्पी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उन्हें इसी साल मई में टीम के टेस्ट फॉर्मेट का कोच बनाया गया था। गिलेस्पी के कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने खुद के घर में लंबे समय बाद इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स में कार्यवाहक कोच के रूप में भी उन्होंने 22 साल बाद वनडे सीरीज में कामयाबी दिलायी थी।
जेसन गिलेस्पी को लेकर पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी तक बनाए रखने का फैसला किया था। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी ने इस दिग्गज को इसी सैलरी में तीनों ही फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया था, जिसके बाद गिलेस्पी ने ऑफर को ठुकरा दिया। इस बात से पीसीबी नाराज हो गया और उन्होंने मुख्य कोच पद से इस दिग्गज की तत्काल छुट्टी करने का फैसला किया था।