पैट कमिंस को इतने ज्यादा पैसे नहीं मिलने चाहिए थे...ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर दिया बयान

पैट कमिंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
पैट कमिंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction) के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए लगी 20 करोड़ 50 लाख की बोली को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गेलेस्पी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में जितने पैसे मिले हैं, शायद वो उसके साथ न्याय ना कर पाएं। गेलेस्पी के मुताबिक कमिंस टी20 के अच्छे गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि टेस्ट के ज्यादा बेहतर बॉलर हैं।

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था और उनके लिए ऑक्शन के दौरान सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई। उसके बाद मुंबई इंडियंस भी मैदान में आ गई। मुंबई और चेन्नई के बीच कमिंस को लेने के लिए 4.80 करोड़ तक बोली लगी लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोर्चा संभाला और चेन्नई के साथ 7.80 करोड़ तक भिड़ंत की। कमिंस को खरीदने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कमिंस को लेकर लगातार बोली लगाई। दोनों टीमों ने पैट कमिंस को लेकर 20 करोड़ तक बोली लगाईं और अंत में सनराइजर्स ने बाजी मार ली।

पैट कमिंस टेस्ट के ज्यादा अच्छे बॉलर हैं - जेसन गेलेस्पी

SEN Sportsday SA पर बातचीत के दौरान जेसन गेलेस्पी ने पैट कमिंस को मिली भारी-भरकम रकम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पैट कमिंस काफी क्वालिटी बॉलर हैं और क्वालिटी लीडर हैं। हमने ये देखा है। मुझे नहीं लगता है कि टी20 उनका बेस्ट फॉर्मेट है। मेरे हिसाब से वो टेस्ट के अच्छे गेंदबाज हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनका सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है। वो टी20 के अच्छे गेंदबाज हैं और कोई गलती नहीं करते हैं लेकिन इतने ज्यादा पैसे मेरे हिसाब से उनके लिए काफी ज्यादा हैं।

आपको बता दें कि पैट कमिंस ने हाल ही में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को भारत में ही वर्ल्ड कप जिताया था और शायद इसी वजह से उनके लिए इतनी महंगी बोली लगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now