Jason Gillespie slams Aaqib Javed: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त पाकिस्तान का क्रिकेट सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हो या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके अधीन आने वाले हर कोई किसी ना किसी तरह से चर्चा बटोरते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट की चर्चा उनके खेल से नहीं बल्कि वहां पर उनके अंदरुनी एक्टिविटी से होती है।
जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर बड़ा हमला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करवा रहा है। लेकिन मेजबान पाकिस्तान इस मेगा इवेंट में ग्रुप राउंड में ही बाहर हो गई और एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी खूब फजीहत हुई है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे जेसन गिलेस्पी ने इस टीम के मौजूदा अंतरिम कोच आकिब जावेद पर बड़ा हमला किया है। आकिब जावेद को लेकर गिलेस्पी इतने खफा हैं कि उन्हें जोकर तक करार दे दिया है।
गिलेस्पी ने आकिब जावेद को बताया जोकर
जी हां... पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आकिब जावेद से पहले कोचिंग का कार्यभार संभाल रहे जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। वो पीसीबी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे। इसी वजह से इस पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपना पद छोड़ दिया। इसके बाद जेसन गिलेस्पी ने अब अंतरिम कोच आकिब जावेद को ना सिर्फ जोकर करार दिया है बल्कि इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को गिलेस्पी ने उनके और गैरी कर्स्टन के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली। जिसमें उन्होंने लिखा कि,
"यह हास्यास्पद है। आकिब सभी फॉर्मेट में कोच बनने के लिए कैंपेन करते हुए गैरी (गैरी कर्स्टन) और मुझे पर्दे के पीछे से स्पष्ट रूप से कमतर आंक रहे थे। वह एक जोकर है।"
पाकिस्तान के अंतरिम कोच और पूर्व तेज गेंदबाज रहे आकिब जावेद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि
"हमने पिछले दो सालों में करीब 16 कोच और 26 चयनकर्ता बदले हैं। आप दुनिया की किसी भी टीम पर यह फॉर्मूला लागू करें, मुझे लगता है कि वे भी इसी स्थिति में होंगे। जब तक आप ऊपर से नीचे तक, चेयरमैन से लेकर नीचे तक निरंतरता नहीं हासिल करते, तब तक आपकी टीम आगे नहीं बढ़ सकती।“