Jason Gillespie Slams PCB: पिछले दिनों पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टीम को ज्वाइन करने से मना कर दिया था। हालांकि, फैंस के मन में ये सवाल भी आया कि आखिर उन्होंने अचानक ये फैसला क्यों लिया। अब गिलेस्पी ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पद को छोड़ने की वजह बताई है।
गिलेस्पी के मुताबिक उन्हें कभी भी कोच के तौर पर नहीं चाहा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके और पीसीबी के बीच क्लियर बातचीत नहीं होती थी। गिलेस्पी ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि कोच टिम निलसन को पद से हटाने के बाद उन्हें भी अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
जेसन गिलेस्पी ने PCB की खोली पोल
एबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने कहा, 'निश्चित रूप से चुनौतियां थीं। मैं कुछ करने के इरादे से वहां गया था। मुझे अच्छे से पता था कि पाकिस्तान ने बहुत कम समय में कई कोच बदले हैं। मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह थी कि एक हेड कोच के रूप में आप अपने नियोक्ता से स्पष्ट संवाद चाहते हो। मुझे हाई परफॉरमेंस कोच को ना रखने के निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'
गिलेस्पी ने आगे बताया कि उन्हें हाई परफॉरमेंस कोच को ना रखने के फैसले से काफी हैरानी हुई थी। उन्होंने बताया कि नीलसन और टीम के परफॉरमेंस के बारे में उन्हें जो जानकारी दी गई थी, वह सकरात्मक थी। इसलिए उन्हें हटाने की कोई वजह नहीं थी।
इस संदर्भ में आगे बताते हुए गिलेस्पी ने कहा कि पीसीबी द्वारा निलसन को बताया गया कि अब उन्हें उनकी सेवाओं को कोई जरूरत नहीं है। इस बात की मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी। इससे पहले भी बहुत कुछ हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद मुझे लगने लगा कि मेरी जरूरत है भी या नहीं।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों में कई विदेशी कोचों ने पाकिस्तान टीम के कोचिंग पद को बीच में ही छोड़ है। गिलेस्पी ने भी दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन पीसीबी की वजह से उन्हें ये निर्णय लिया।