पाकिस्तान टीम में इस चीज से नाराज थे जेसन गिलेस्पी, हेड कोच पद से इस्तीफा देने की सामने आई बड़ी वजह

पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_Getty)

Why did Jason Gillespie leave the post of Pakistan coach: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से एक से एक झटके देखने को मिले हैं। जहां कुछ महीने पहले टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था तो इसके बाद हाल ही में रेड बॉल फॉर्मेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कोच पद से त्याग पत्र दे दिया।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज कर रही है। 26 दिसंबर से शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी, उससे करीब 2 हफ्ते पहले जेसन गिलेस्पी ने अचानक ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया था और उनके साथ 2 साल का करार हुआ था।

Ad

जेसन गिलेस्पी ने क्यों दिया पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा?

अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जेसन गिलेस्पी ने अचानक ही पूरा समय होने से पहले यानि कोच बनने के कुछ ही महीनों में पद छोड़ दिया। इसकी वजह ये मानी जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को चयन समिति से अलग कर दिया। साथ ही टीम के रेड हाई परफॉरमेंस कोच टिम नीलसन के कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने को लेकर उनसे कोई राय नहीं ली गई और इसी वजह से गिलेस्पी ने कोच पद छोड़ा।

जेसन गिलेस्पी के कोच पद छोड़ने को लेकर पीटीआई से मिली जानकारी की मानें तो एक सूत्र ने बताया,

"पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम के बारे में बड़े फैसलों में अलग-थलग महसूस कराने के लिए परिस्थितियाँ बनाई गईं।"
"पहले उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफॉरमेंस कोच टिम नीलसन के अनुबंध को नवीनीकृत नहीं किया और फिर उनसे सलाह किए बिना ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई।

इस सूत्र ने आगे कहा कि,

"गिलेस्पी इस बात से भी खुश नहीं थे कि नीलसन के अनुबंध को नवीनीकृत करने से इनकार करते हुए, जिसकी उन्होंने सिफारिश की थी, बोर्ड ने अंतरिम व्हाइट बॉल हेड कोच और वरिष्ठ चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद असलम को कोच के रूप में सपोर्ट स्टाफ में लाने को प्राथमिकता दी।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications