Aqib Javed becomes interim red-ball head coach of Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट जगत में लगातार हलचल होती रहती है। कभी पीसीबी की तरफ से कुछ हरकत होती है तो कभी टीम में से जुड़ा मामला देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रेड बॉल कोच के पद पर नियुक्त ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने वहां जाने से इनकार कर दिया और अपना इस्तीफा दे दिया है। इसी वजह से पीसीबी को जल्द से जल्द बड़ी घोषणा करनी पड़ी और आकिब जावेद को अंतरिम तौर पर टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है, जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहले से ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।
कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स आई थीं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है और आकिब जावेद उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, तब पीसीबी ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए इस तरह की खबरों को गलत बताया था और कहा था कि गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज तक अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं अब गिलेस्पी ने खुद ही अपना इस्तीफा दे दिया है।
जेसन गिलेस्पी ने नाराजगी में छोड़ा पद
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाराज चल रहे थे। हाल ही में पीसीबी ने हाई परफॉरमेंस रेड-बॉल कोच टिम नीलसन के अनुबंध को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया था, और उनके विकल्पों पर विचार करना छोड़ दिया गया था। गिलेस्पी नाराज थे कि निर्णय लेने से पहले उनसे परामर्श नहीं किया गया था और यहां तक कि बताया भी नहीं गया था। वहीं नीलसन ने खुद को पूरी तरह उपलब्ध बताया था लेकिन इसके बावजूद उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया गया।
इन्हीं सब की वजह से जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए अपनी फ्लाइट में सवार होने से इनकार कर दिया। गिलेस्पी की दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्धारित उड़ान शुक्रवार को एडिलेड के समयानुसार सुबह 6 बजे थी, लेकिन उन्होंने पीसीबी को सूचित किया कि उनका जाने का कोई इरादा नहीं है।
पीसीबी ने आकिब जावेद को सौंपी जिम्मेदारी
आकिब जावेद अंतरिम तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम के कोच होंगे। वह वर्तमान में व्हाइट बॉल टीमों के भी अंतरिम कोच हैं। पीसीबी ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में नामित किया है। रेड बॉल के हेड कोच के रूप में आकिब की पहली चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।