Pakistan test squad for South Africa series: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर है और इसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है। दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान को तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए पाकिस्तान ने अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर रहने वाले शाहीन अफरीदी की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी वापसी नहीं हुई है। उन्हें खास वजह से नहीं चुना गया है। जबकि बाबर आजम और नसीम शाह जगह बनाने में सफल रहे। वहीं मोहम्मद अब्बास को भी लंबे समय बाद मौका मिला है।
शाहीन अफरीदी का नहीं हुआ चयन
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद, पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के स्क्वाड में शाहीन अफरीदी को जगह नहीं दी थी। ना जा रहा था कि उनकी टेस्ट टीम में वापसी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया है कि शाहीन को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तरोताजा रखना है। इसी वजह से उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, वह व्हाइट बॉल मैचों के लिए दोनों स्क्वाड में चुने गए हैं।
साजिद खान जगह बनाने में रहे नाकाम
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इसमें ऑफ स्पिनर साजिद खान के जबरदस्त प्रदर्शन का अहम योगदान रहा था। साजिद ने मुल्तान में दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट झटके थे। वहीं रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट हॉल लिया था। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। यह फैसला दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा