Coach Jason Gillespie refuses to join Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच पीसीबी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया है।
जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से दिया इस्तीफा!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिलेस्पी पीसीबी के कुछ फैसलों से नाराज थे। उन्हें गुरुवार को दुबई के रास्ते टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना था, लेकिन गिलेस्पी का कोई पता नहीं चला। माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। पीसीबी ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।
गिलेस्पी को इस साल की शुरुआत में पीसीबी ने टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। उन्होंने दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उनके कार्यकाल में टेस्ट टीम ने मिला-जुला प्रदर्शन किया। पाकिस्तान पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए सीरीज जीती, दोनों सीरीज घरेलू मैदान पर हुई थी।
हालांकि, गिलेस्पी पिछले कुछ समय से पीसीबी से नाखुश हैं क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान बोर्ड ने कुछ अहम फैसले लिए थे और इस दौरान बोर्ड गिलेस्पी से सलाह लेना बेहतर नहीं समझा गया था।
किसी दौरे के बीच में कोच का पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ना कोई नहीं बात है। कुछ समय पहले गैरी कर्स्टन ने भी अपने पद छोड़ दिया था, जो कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान के हेड कोच नियुक्त किए थे। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने अक्टूबर में पद को छोड़ने का फैसला लिया था। दो विदेशी कोच छह महीने भी नहीं टिक पाए, यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है। कर्स्टन और गिलेस्पी के प्रकरण को देखते हुए, अब पीसीबी के लिए किसी विदेशी कोच को लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
बता दें कि पाकिस्तान टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमें वनडे और टेस्ट सीरीज में भी आमने-सामने होंगी।