Pakistan PM Shahbaz Sharif Reacts on Champions Trophy Issue: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर तकरार जारी है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मामले को लेकर अब पाकिस्तानी सरकार की एन्ट्री हो गई है, जहां पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खुलकर समर्थन किया है। इस मुद्दे को लेकर शरीफ का कहना है कि वो पीसीबी के साथ खड़े हैं।
जी हां... पाकिस्तान सरकार के प्रधानमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे में कूद पड़े हैं। शहबाज शरीफ जो पाकिस्तान क्रिकेट के संरक्षक भी है। उन्होंने कहा कि, इस दौरान आत्मसम्मान बनाकर रखना होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शरीफ ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को कहा कि, चैम्पियंस ट्रॉफी का मामला सिर्फ पैसे का नहीं हैं, इससे जनता की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। जनभावनाओं का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है।"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का PCB को समर्थन
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने तो पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद पिछले ही दिनों ये खबरें आयी थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल को मान लिया है और भारत के मैचों के साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में कराने की बात पर राजी हो गया है।
लेकिन इस कहानी में अब ये नया ट्विस्ट आ गया है। जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि कोई भी फैसला करने से पहले सरकार से सलाह लेना जरूरी है। सूत्रों की मानें तो मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि,
"प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को लेकर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। और भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर पीसीबी चैयरमैन द्वारा अपनाए गए रूख की भी तारीफ की है।"
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के अनुसार शहबाज शरीफ ने पीसीबी चीफ से कहा कि,
भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर पीसीबी द्वारा अपनाया गया रूख सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शता है।