वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि स्थिति समान्य करने के लिए हम इस दौरे पर आए हैं। वेस्टइंडीज का इन गर्मियों में इंग्लैंड दौरे पहले से ही प्रस्तावित था। जेसन होल्डर ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि हम बलि का बकरा बनना चाहते हैं, दौरे से चल रही स्थिति को समान्य होने में मदद मिलेगी।
बीबीसी सपोर्ट से बातचीत करते हुए जेसन होल्डर ने कहा कि ऐसा नहीं है हम दुस्साहस करते हुए या पैसे के लिए इंग्लैंड दौरे पर आए हैं। स्थिति समान्य करने के लिए हमने दौरे पर आने का फैसला लिया। इन गर्मियों में इंग्लैंड दौरा पहले से ही प्रस्तावित था। हमने इस पर बातचीत की और आ गए। ऐसा नहीं है कि हम बलि का बकरा बनना चाहते हैं, परिस्थितियों को सामान्य करने में इससे मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की तरफ से 3 सबसे धीमे वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के कप्तान ने पैसे को लेकर दिया बयान
जेसन होल्डर ने कहा कि हम पैसे के लिए इंग्लैंड दौरे पर नहीं आए हैं। हमें स्वास्थ्य की चिंता है और चाहते हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से हमारे स्वास्थ्य के लिए उचित प्रबंध यहाँ पर हो। स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास तो करने ही होंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बायो सिक्योर्ड माहौल में खेली जाएगी। सीरीज अगले महीने से शुरू होगी लेकिन विंडीज टीम अभी इंग्लैंड पहुँच गई है। वेस्टइंडीज की टीम वहां तीन सप्ताह के लिए ट्रेनिंग करेगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के होटल मैदान पर पास ही होंगे। साउथैम्पटन और मैनचेस्टर में तीनों मैच खेला जाएंगे। दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं होगी तथा मुकाबले बंद दरवाजों में ही खेले जाएंगे। दर्शक इसे टीवी पर देख पाएंगे।
आईसीसी ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए कई नियमों में बदलाव किया है। इनमें गेंद चमकाने के लिए लगाई जाने वाली लार को प्रतिबंधित करना अहम है। इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी मैच के दौरान शामिल करने का नियम भी बनाया गया है। उसी देश के अम्पायर मैच में अम्पायरिंग कर पाएँगे।