West Indies squad for test series against Bangladesh: वेस्टइंडीज को अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीम के बीच ऑल फॉर्मेट सीरीज खेली जाएंगी। इन दोनों टीम के बीच टक्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली दो मैचों की सीरीज से शुरू होगी, जिसका पहला मैच 22 नवंबर से है। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान क्रेग ब्रैथवेट संभालेंगे। हालांकि, धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर का चयन नहीं हुआ है, जो अभी तक अपने कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं। होल्डर आखिरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे और इसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर की वापसी हुई है। सिंक्लेयर वेस्टइंडीज की पिछली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब फिट होकर वापसी को तैयार हैं। वहीं तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को भी दोबारा मौका मिला है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अपना अंतिम मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। फिलिप घरेलू 50 ओवर की प्रतियोगिता में त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए अच्छा प्रदर्शन कर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लंकाशायर के लिए अपने काउंटी के आखिरी मैच में नौ विकेट झटके थे।
इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का भी चयन हुआ है, जिन्हें पिछली टेस्ट सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया था। जोसेफ मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं, जिसके शुरूआती दो मैच वह सस्पेंड होने के कारण नहीं खेल पाए थे। जोसेफ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उपकप्तान बनाया गया था लेकिन फिर उनकी गैरमौजूदगी में जोशुआ डा सिल्वा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें ही इस भूमिका में बरकरार रखा गया है।
दो टेस्ट 22 नवंबर से एंटीगा और 30 नवंबर को जमैका में शुरू होंगे। इससे पहले ब्रेथवेट बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में 17 और 18 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए 13 सदस्यीय क्रिकेट वेस्टइंडीज सेलेक्ट इलेवन की अगुवाई करेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन