दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह क्रेग बैथवेट (Kraigg Brathwaite) को कैरेबियाई टीम की कमान सौंपी गई है। जेसन होल्डर पांच साल और छह महीने तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ब्रैथवेट को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ब्रैथवेट टीम के उप कप्तान थे और हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की थी और टीम को 2-0 से यादगार जीत भी दिलाई थी।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले
वेस्टइंडीज क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर रॉजर हार्पर ने एक बयान जारी कर ब्रैथवेट की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
हम सबका मानना है कि क्रेग इस वक्त टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सही प्लेयर हैं। मुझे काफी खुशी हो रही है कि उन्होंने इस नई जिम्मेदारी को कबूल भी कर लिया है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में क्रेग ने प्लेयर्स को काफी बेहतरीन तरीके से मोटिवेट किया था ताकि वो शानदार परफॉर्मेंस कर सकें। टीम ने एकजुट होकर दृढ़ निश्चय के साथ मुकाबला किया और यही क्लचर हम अपनी टीम में चाहते हैं।
क्रेग ब्रैथवेट ने कप्तानी मिलने के बाद दी प्रतिक्रिया
क्रेग ब्रैथवेट ने भी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,
वेस्टइंडीज की कप्तानी मिलना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैं अपने आपको काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि बोर्ड ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में मिली जीत शानदार थी और मैं आगामी श्रीलंका सीरीज में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहुंगा।ये टीम फ्यूचर में काफी कुछ हासिल कर सकती है और इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होने तक हमें पता चल जाना चाहिए कि वर्ल्ड कप में कौन-कौन से प्लेयर खेलेंगे