एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद जेसन रॉय को रिएक्ट करना भारी पड़ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन पर मैच का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि, इंग्लैंड और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि रॉय फाइनल मुकाबले से बाहर नहीं हुए हैं।
भले ही आउट दिए जाने के बाद रॉय का गुस्सा और निराशा स्वाभाविक था, लेकिन उन्हें सजा मिलेगी यह भी सबको पता था। भले ही काफी लोगों को लगा था कि रॉय को एक मैच के लिए बैन किया जाएगा, लेकिन उन्हें 30 प्रतिशत जुर्माना और 2 डीमेरिट प्वाइंट देकर छोड़ दिया गया।
रॉय को पहले भी एक डिमेरिट प्वाइंट मिल चुका है तो फिलहाल उनके नाम कुल 3 डीमेरिट अंक हो चुके हैं। हालांकि, किसी खिलाड़ी को 1 टेस्ट या फिर 2 वनडे/ टी-20 से बैन किए जाने के लिए उसको 4 डीमेरिट अंक मिले होने चाहिए। इस प्रकार रॉय 14 जुलाई को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले
घटना इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई जब रॉय को विवादित तरीके से अंपायर कुमार धर्मासेना ने आउट दिया। पैट कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद को रॉय ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह बल्ले पर गेंद को लेने से चूक गए।
85 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे रॉय को धर्मासेना नॉटआउट देने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया और रॉय को आउट दे दिया। रॉय को भरोसा नहीं हो रहा था कि वह आउट हैं और उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले अंपायर के निर्णय के खिलाफ निराशा जाहिर की और दोनों अंपायरों से उनकी तीखी बहस भी हुई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।