जेसन रॉय की इंग्लैंड की टीम में होगी वापसी, अहम वनडे सीरीज के लिए होंगे टीम में शामिल

England v South Africa - 2nd Vitality IT20
England v South Africa - 2nd Vitality IT20

हाल ही में टी20 टीम से ड्रॉप किये गए धाकड़ ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) की जल्द ही इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के बाद होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। दिग्गज ओपनर को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान दौरे और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं चुना गया था।

इंग्लैंड के होम समर में जेसन रॉय का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और इसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाकर भी उठाना पड़ा। रॉय की बल्ले से भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 12.66 की खराब औसत देखने को मिली। वहीं द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से छह पारियों में महज 51 रन ही आये। इस दौरान वह कई बार शून्य पर भी आउट हुए।

होम समर के दौरान वनडे मैचों में भी रॉय का बहुत सराहनीय प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने पांच पारियों में 24.20 की औसत से 120 रन बनाये थे। हालाँकि, उन्होंने जून में नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद शतक जड़ा था।

बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन न होने के बावजूद, उनका वनडे टीम में स्थान बरकरार रहेगा और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना भी है। तीनों वनडे क्रमशः 17, 19 और 22 नवंबर को खेले जाने हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है और इनके वेन्यू एडिलेड ओवल, एससीजी और एमसीजी निर्धारित हैं।

इंग्लैंड के स्क्वाड में हो सकते हैं कई बदलाव

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड द्वारा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने की संभावना है। वर्ल्ड कप टीम के चार सदस्य (बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक और मार्क वुड) पाकिस्तान के टेस्ट दौरे से पहले ट्रेनिंग शिविर के लिए पहले वनडे के अगले दिन 18 नवंबर को अबू धाबी पहुंचने वाले हैं। नतीजतन, उन्हें टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जोड़ना होगा, जिसमें जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स दोनों वनडे सेट-अप में वापस आने की दौड़ में आगे हैं, जबकि ओली स्टोन और टॉम हेल्म को तेज गेंदबाजी कवर के रूप में माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications