आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेसन रॉय ने नीलामी में नहीं चुने जाने को लेकर निराशा जाहिर की है।
जेसन रॉय ने ट्विटर के जरिए आईपीएल में नहीं चुने जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने उन सभी प्लेयर्स को बधाई दी जो नीलामी में चुने गए हैं। जेसन रॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "मुझे काफी दुख है कि आईपीएल ऑक्शन में मेरा चयन नहीं हुआ लेकिन मैं उन सबको बधाई देना चाहता हूं जो इस साल चुने गए। इन्हें देखने में काफी मजा आने वाला है।"
ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में चुने जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
जेसन रॉय आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे
जेसन रॉय पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म सीमर डेनियल सैम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। वहीं डेनियल सैम्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड कर दिया। जेसन रॉय को भले ही आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके लिए काफी महंगी बोली लगी।
राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा और वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काइल जेमिसन को 15 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा। पंजाब किंग्स ने झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ में खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे कृष्णप्पा गौतम रहे और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदा।
ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं