IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई है। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने शानदार बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली। भारत में ये उनका पहला टेस्ट शतक रहा। भारत की ओर से इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने इस साल इंटरनेशनल करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। बुमराह इस साल अब तक ये करनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
दूसरे और तीसरे दिन का खेल हुआ था रद्द
गौरतलब हो कि इस मैच में बारिश की वजह से फैंस को काफी निराशा हुई है। पहले दिन ही मैच आउटफील्ड गीला होने की वजह से देरी से शुरू हुआ था और सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। चौथे दिन भी आखिरकार फैंस को एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला। हालांकि, चौथे दिन सिर्फ भारतीय गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला। रहीम (11), लिटन दास (13) और शाकिब अल हसन (9) जैसे दिग्गज बल्लेबाज कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि, मोमिनुल की शतकीय पारी मदद से बांग्लादेश किसी तरह 233 का स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई।
बुमराह और जडेजा ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 50 विकेट पूरे कर लिए। रवींद्र जडेजा सिर्फ एक ही विकेट ले पाए, लेकिन इसकी मदद से वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे करने में सफल रहे। जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए 300 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में भी जडेजा सातवें पायदान पर हैं। जडेजा ने ये खास रिकॉर्ड अपने 74वें टेस्ट में अपने नाम किया।
अब टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो तेज से गति से रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी लीड हासिल करे, ताकि इस मैच का नतीजा पांचवें दिन निकल सके।