Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan love story: भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह आज (6 दिसंबर) को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को हुआ था। बुमराह ने 6 साल पहले 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अपने क्रिकेट करियर में बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दौलत और शोहरत दोनों चीजें ही कमाई हैं। आज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी माने जाते हैं।
बुमराह मैदान पर जितने अग्रेशन में नजर आते हैं, असल जिंदगी में वह उतने ही शांत स्वाभाव के हैं। बुमराह ने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने किसी भी परेशानी को अपने सपने के बीच आड़े नहीं आने दिया। बुमराह दमदार क्रिकेटर के साथ-साथ परफेक्ट हसबैंड भी हैं। इस कड़ी में आपको जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
शुरुआत में एक-दूसरे को समझते थे घमंडी
दरअसल, संजना गणेशन एक स्पोर्टस एंकर हैं। संजना वर्ल्ड कप 2019 को कवर करने के लिए इंग्लैंड में थीं, तब जसप्रीत बुमराह की उनसे बातचीत शुरु हुई थी। बुमराह ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि हम दोनों काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करते थे क्योंकि मुझे लगता था कि संजना घमंडी हैं।
दिलचस्प बात यह है कि संजना को भी लगता था कि बुमराह काफी घमंडी हैं। वर्ल्ड कप से पहले संजना आईपीएल में बुमराह का इंटरव्यू ले चुकी थीं लेकिन तब इनकी आपस में उस तरह की बात नहीं होती थी। बुमराह ने बताया था कि मैं और संजना कई बार टकराए, लेकिन एक-दूसरे के बारे दोनों लोग की एक जैसी ही धारणा थी। इस वजह से बात नहीं करते थे। जब संजना वर्ल्डकप 2019 को कवर करने के लिए इंग्लैंड में थीं तब मैंने पहली बार उनसे बात की थी। फिर हम दोस्त बन गए और हमारी बातचीत भी काफी होने लगी।
डेढ़ साल डेट करने के बाद रचाई थी शादी
जसप्रीत बुमराह की यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेढ़ साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। मार्च 2021 में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने शादी कर ली थी। जसप्रीत सिख हैं जबकि संजना दक्षिण भारतीय। इसी वजह से गोवा में इन दोनों का विवाह जहां सिख रीति रिवाज से हुआ, वहीं हल्दी समारोह में दक्षिण भारतीय परंपराओं को निभाया गया था।