Jasprit Bumrah Wins ICC Player of the Month Award: मंगलवार को आईसीसी ने दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के विनर का ऐलान किया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस अवार्ड को अपने नाम करने में सफल रहे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पैटरसन को पछाड़ते हुए ये अवार्ड अपने नाम किया है। बुमराह दूसरी बार इस अवार्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दाएं हाथ के तेज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। दिसंबर में बुमराह ने तीन टेस्ट खेले थे और 14.22 की औसत से 22 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे। इस सीरीज में बुमराह ने कुल 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। पांचवें टेस्ट में पीठ की इंजरी के चलते बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। भले ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-3 से हारी थी, लेकिन बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बात करें तो उन्होंने दिसंबर में भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट खेले थे और 17.64 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए थे। प्रोटियाज गेंदबाज डेन पैटरसन की बात करें, तो उन्होंने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और 16.92 की औसत से 13 विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा WTC का फाइनल
WTC के तीसरे साइकल का फाइनल मुकाबला इस बार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार WTC का फाइनल खेलेगी। वहीं, ये दूसरा मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया टीम WTC का फाइनल मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार फाइनल मैच में भारत को शिकस्त दी थी।
इस बार पैट कमिंस एंड कंपनी की कोशिश प्रोटियाज टीम को मात देकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की होगी। फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर आयोजित होगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम WTC का फाइनल जीतेगी।