"जसप्रीत बुमराह ने कम समय में काफी ज्यादा गेंदबाजी की है"

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहीर खान के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में लगातार काफी ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बुमराह को अपना वर्कलोड मैनेज करने की सलाह दी है और स्पेल के बीच ब्रेक लेने को कहा है।

जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन 14 ओवर गेंदबाजी की। हालांकि बारिश की वजह से सिर्फ 55 ओवरों का ही खेल हो पाया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान जहीर खान और संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था

जहीर खान के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को अच्छी तरह से मैनेज किया जाना चाहिए। खासकर सिडनी टेस्ट मैच में जब भारत के पास पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को पर्याप्त ब्रेक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से वो कम समय में काफी ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें ये चीज अपने दिमाग में रखनी होगी। उन्हें वर्कलोड का ख्याल रखना होगा। जब आपके पास तीन तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर पांच बॉलर हों तो ऐसे में सिर्फ दो गेंदबाजों से ज्यादा ओवर कराना सही फैसला नहीं है। मेरे हिसाब से किसी ना किसी को इस पर ध्यान देना होगा।

जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह फिट रहना काफी जरुरी - जहीर खान

जहीर खान मुंबई इंडियंस क टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ काम कर चुके हैं। उनके मुताबिक बुमराह का महत्व इंडियन पेस अटैक के लिए काफी ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा,

जसप्रीत बुमराह खुद ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये समझना होगा कि उनका फिट होना इंडियन टीम के लिए कितना जरुरी है।

ये भी पढ़ें: 2 बड़ी गलतियां जो सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने की

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now