सिडनी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दो बड़े बदलाव हुए। इनमें से एक बदलाव टीम को मजबूरन करना पड़ा तो वहीं दूसरा बदलाव टीम कॉम्बिनेशन की वजह से किया गया। तेज गेंदबाज उमेश यादव मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया गया। सैनी का ये पहला टेस्ट मुकाबला है।
वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा को शामिल किया गया जो टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे और इसी वजह से शायद मयंक अग्रवाल को ड्रॉप करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर किए जा सकते हैं
मयंक अग्रवाल को सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। दोनों ही मैचों में वो सस्ते में आउट हो गए थे और खराब फॉर्म की वजह से ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करना शायद सही फैसला नहीं है। हम आपको बताते हैं कि क्यों मयंक अग्रवाल को बाहर नहीं किया जाना चाहिए था।
3 कारण क्यों मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था
1.टीम से ड्रॉप होने से खिलाड़ी के आत्मविश्वास में कमी
अगर किसी खिलाड़ी को कुछ ही मैच के बाद ड्रॉप कर दिया जाए तो उसके अंदर असुरक्षा की भावना आ जाती है। उसे लगता है कि अगर मैंने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो मुझे ड्रॉप कर दिया जाएगा। इससे उसके मन में एक डर पैदा हो जाता है और वो फिर खुलकर नहीं खेल पाता है। ये चीज मयंक अग्रवाल के साथ भी हो सकती है। टीम से ड्रॉप होने से उनका कॉन्फिडेंस गिर सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था