जसप्रीत बुमराह ने अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, पिछली 4 पारियों में नहीं खोल पाए खाता

England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Jasprit Bumrah Unwanted Record Consecutive Four Ducks: भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी में बने 387 रन के जवाब में सेम स्कोर 387 पर ही सिमट गई है। भारत ने अपने आखिरी चार विकेट महज 11 रन में ही गंवा दिए। भारत के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टेस्ट में यह लगातार उनका चौथा डक था। इतना ही नहीं पिछली सात पारियों में से छह बार बुमराह का खाता नहीं खुला है। सिर्फ एक पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। जबकि बुमराह अंतिम क्षणों में रन बना सकते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके यह आंकड़े दर्शा रहे हैं कि अंतिम विकेट भारत के क्यों जल्दी गिरते हैं।

Ad

रोहित शर्मा को अनचाहे रिकॉर्ड में पछाड़ा

इतना ही नहीं लॉर्ड्स में डक के साथ बुमराह ने एक मामले में भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने की बात करें तो यह 35वां मौका है जब उनका खाता नहीं खुला है। इस मामले में वह 34 पर डक पर आउट होने वाले रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। उन्होंने 35 बार जीरो पर आउट हुए अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। आइए इस खास लिस्ट पर नजर डालते हैं:-

Ad

भारत के लिए सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी

  1. जहीर खान- 43
  2. इशांत शर्मा- 40
  3. विराट कोहली- 38
  4. हरभजन सिंह- 37
  5. जसप्रीत बुमराह/अनिल कुंबले- 35

बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका

आपको बता दें जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सुनहरी यादें बनाई थीं। उनका नाम भी ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया था। अब दूसरी पारी में उनके पास एक गोल्डन चांस है कि वह दोबारा 5 विकेट लेकर इतिहास रच दें। ऐसा लॉर्ड्स पर किसी ने नहीं किया है कि दोनों पारियों में फाइफर लिया हो। अब देखना होगा कि चौथे दिन वह गेंद से कितना कमाल कर पाते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications