Pacers to win ICC Men’s Test Cricketer of the Year Award: आईसीसी द्वारा साल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार (27 जनवरी) को मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के विजेता का भी ऐलान कर दिया गया और इस अवॉर्ड को जीतने में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कामयाबी हासिल की। बुमराह को पिछले साल उनके द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने अवॉर्ड देकर सराहा। अब बुमराह उन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवार्ड जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन सभी का जिक्र करने जा रहे हैं।
1. डेल स्टेन (2008)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेज गेंदबाज थे। स्टेन ने यह अवॉर्ड साल 2008 में अपने नाम किया था। उन्होंने उस साल अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। स्टेन ने 13 मैचों में 20.01 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए थे।
2. मिचेल जॉनसन (2014)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। जॉनसन के लिए साल 2014 जबरदस्त साबित हुआ था और उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर आउट किया था। जॉनसन ने सिर्फ 9 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 23.25 का रहा था। वह उस साल दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे।
3. पैट कमिंस (2019)
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने साल 2019 में आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। कमिंस ने उस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए अन्य दावेदारों को आसानी से पछाड़ दिया था। दाएं हाथ के इस पेसर ने 12 मैचों में 20.13 की बेहतरीन औसत से 59 विकेट झटके थे।
4. जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। उन्होंने भारतीय सरजमीं के साथ-साथ विदेश में भी अपना जलवा दिखाया और बल्लेबाजों के लिए काल बने रहे। यह खिलाड़ी साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा। बुमराह ने 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए और आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।