Jasprit Bumrah Gives 100 Runs in Test Innings After 48 Matches: मैनचेस्टर में हो रहे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी इसमें शामिल है। दाएं हाथ का ये अनुभव बल्लेबाज इंग्लैंड की पारी में 100 से अधिक रन लुटा चुका है। इसी के साथ बुमराह की एक बेहद खास स्ट्रीक का अंत भी हो गया है, जिसके बारे में जानने के बाद उनके फैंस को झटका लगना तय है।बुमराह की खास स्ट्रीक का हुआ अंतइस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह मौजूदा समय के सबसे शातिर और खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। वह रन खर्च करने एक मामले में हमेशा कंजूसी बरतते हैं। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसा नहीं हो पाया। बुमराह ने इंग्लिश पारी में अब तक100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं। 48 टेस्ट मुकाबले के बाद ऐसा हुआ है, जब बुमराह ने एक पारी में 100 से अधिक रन लुटाए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार ये आंकड़ा पार किया है।गौरतलब हो कि पहले इस मुकाबले में बुमराह का खेलना तय नहीं था, क्योंकि वो इस सीरीज में तीन ही मुकाबले खेलने वाले हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जाएगा। लेकिन आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की वजह से बुमराह को खिलाने का फैसला लिया गया। इस मैच में बुमराह अपने पुराने वाले अंदाज में नजर नहीं आ रहे। उन्होंने इस मुकाबले में 140 से ऊपर की गति वाली सिर्फ गिनी-चुनी ही गेंदें फेंकी है। इससे पता चलता है कि बुमराह शायद थका हुआ महसूस कर रहे हैं। उनके खाते में सिर्फ दो विकेट आए हैं।इंग्लैंड की लीड 200 के पारइंग्लैंड की टीम तेजी से बड़ी लीड की ओर बढ़ रही है। मेजबानों ने 600 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और उनकी लीड 200 के पार पहुंच गई है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा कर लिया है और ब्रायडन कार्स उनका साथ निभा रहे हैं।