जसप्रीत बुमराह के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज, जवागल श्रीनाथ को छोड़ा पीछे

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) के नाम एक अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया। चेन्नई टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह का भारत में पहला टेस्ट मैच है। इससे पहले उन्होंने अपने सभी 17 टेस्ट मैच विदेशों में खेले थे और ये भारत में उनका पहला टेस्ट मुकाबला है।

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे से की थी। उसके बाद से उन्होंने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ही अपने सारे मुकाबले खेले और इस दौरान कुल 79 विकेट भी चटकाए।

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उन्हें पहली बार अपने घरेलू मैदान में खेलने का मौका मिला। इससे पहले ये रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था जिन्हें 12 टेस्ट मैचों के बाद भारत में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला था।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

आइए आपको बताते हैं कि विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के बाद घर में पहला टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।

1.जसप्रीत बुमराह - 17 टेस्ट

2.जवागल श्रीनाथ - 12 टेस्ट

3.आरपी सिंह - 11 टेस्ट

4.सचिन तेंदुलकर - 10 टेस्ट

5.आशीष नेहरा - 10 टेस्ट

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अभी तक काफी सफल गेंदबाज रहे हैं

जसप्रीत बुमराह अभी तक भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही प्रारूपों में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई की है और शानदार प्रदर्शन किया है। विदेशी मैदानों की तरह वो अपने घर में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस करना चाहेंगे। भारत में पिचें भले ही तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार ना हों लेकिन बुमराह के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो लगातार अंतराल में विकटें चटका सकें।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारत का प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल, लगा बड़ा झटका

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता